Hong Kong Sixes 2025: दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली भारतीय टीम कुवैत से हारी, इस बल्लेबाज ने 414 की स्ट्राईक रेट से ठोका पचासा

Updated: Sat, Nov 08 2025 09:01 IST
Image Source: X.com/Twitter

India vs Kuwait:  कप्तान यासीन पटेल (Yasin Patel) के ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर कुवैत ने शनिवार (8 नवंबर) को मोंग कोक के मिशन रोड ग्राउंड में खेले गए Hong Kong Sixes 2025 के मुकाबले में भारत को 27 रन हरा दिया। बता दें कि पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कुवैत ने निर्धारित 6 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 106 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें कप्कान यासीन ने 414.29 की स्ट्राईक रेसच स 14 गेंदों में नाबाद 58 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 8 छक्के जड़े। वहीं बिलाल ताहिर ने 9 गेंदों में 25 रन की पारी खेली। टीम को कोई और खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। 

भारत के लिए गेंदबाजी में अभिमन्यु मिथुन ने 2 विकेट, स्टुअर्ट बिन्नी,शाहबाज नदीम और कप्तान दिनेश कार्तिक ने 1-1 विकेट लिया। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरूआत खराब रही और 12 रन के कुल स्कोर पर रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक औऱ स्टुअर्ट बिन्नी आउट होकर पवेलियन लौट गए। भारतीय टीम के लिए अभिमन्यु मिथुन ने 9 गेंदों में 26 रन, शाहबाज नदीम ने 8 गेंदों में 19 रन और प्रियांक पांचाल ने 10 गेंदों में 17 रन की पारी खेली। 

भारतीय टीम निर्धारित ओवर भी नहीं खेल पाई और 5.4 ओवर में 79 रन ही बना पाई।

Also Read: LIVE Cricket Score

गेंदबाजी में कुवैत के लिए यासीन पटेल ने 3 विकेट, बिलाल ताहिर औऱ अदनान इदरीस ने 1-1 विकेट लिया। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें