IPL 2019: केएल राहुल की शानदार अर्धशतकीय पारी, मुंबई को पंजाब ने 8 विकेट से हराया

Updated: Sat, Mar 30 2019 19:39 IST
Twitter

30 मार्च। केएल राहुल (71), क्रिस गेल (40)  और मयंक अग्रवाल (43) की शानदार पारियों के बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हरा दिया। स्कोरकार्ड

मुंबई के द्वारा दिए गए 177 रन के लक्ष्य को किंग्स इलेवन पंजाब ने 18.3 ओवर में 2 विेकेट खोकर हासिल कर लिया। किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर क्रिस गेल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। 

क्रिस गेल 40 रन बनाकर आउट हुए। क्रिस गेल के आउट होने के बाद केएल राहुल के साथ मयंक अग्रवाल ने जमकर बल्लेबाजी की और दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की।

मयंक अग्रवाल 21 गेंद पर 43 रन बनाकर आउट हुए। मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद डेविड मिलर और केएल राहुल ने संभल कर पारी को आगे बढ़ाया और पंजाब को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

केएल राहुल 71 रन पर नाबाद रहे तो वहीं डेविड मिलर 15 रन बनाकर अवजित रहे। मुबंई इंडियंस के तरफ से क्रुणाल पांड्या के खाते में 2 विकेट आए।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने पूरे 20 ओवर खेले और सात विकेट गंवाकर पंजाब को 177 रनों का लक्ष्य दिया।

मुंबई इंडियंस की तरफ से डीकॉक ने 60 रन बनाए तो वहीं रोहित शर्मा 32 रन बनाकर आउट हुए। पंजाब की ओर से शमी, विलोजेन और अश्विन ने दो-दो विकेट लिए जबकि टाई को एक विकेट मिला।

चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस नए गेंदबाज को किया शामिल

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें