'आपको लगता है सरफराज बैट्समैन के तौर खेल सकता है', क्या बाबर आजम ने सीनियर प्लेयर का उड़ाया मज़ाक?

Updated: Sat, Jul 08 2023 13:28 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 16 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। इस सीरीज का पहला मुकाबला गाले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा जिसमें यह दोनों ही टीमें किसी भी हाल में जीत हासिल करना चाहेंगी। मेहमान टीम पाकिस्तान को पहले टेस्ट के लिए अपने विनिंग कॉम्बिनेशनल को खोजना होगा, ऐसे में कप्तान बाबर आजम के सामने यह सवाल है कि विकेटकीपर के तौर पर मैदान पर कौन ज्यादा बेहतर साबित हो सकता है मोहम्मद रिज़वान या सरफराज अहमद।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी पाकिस्तानी कप्तान से इस पर सवाल किया गया। एक पत्रकार ने बाबर आजम से यह पूछा कि वह एक विकेटकीपर के तौर पर मोहम्मद रिजवान को टीम का हिस्सा बनाएंगे या फिर सरफराज अहमद को? यहां बाबर आजम ने ऐसा जवाब दिया जिससे उनके इरादे साफ हो चुके हैं।

दरअसल, पत्रकार का सवाल सुन बाबर आजम रिएक्ट करते हुए बोले, 'क्या आपको लगता है कि वो (सरफराज) एक बल्लेबाज़ के रूप में खेल सकता है?' दरअसल, यहां बाबर यह कहना चाहते थे कि उनकी पहली पसंद विकेटकीपर के तौर पर सरफराज अहमद हैं और वह उन्हें एक विकेटकीपर बैटर के तौर पर देखते हैं ना कि सिर्फ एक बैटर के तौर पर।

बाबर ने कहा, 'सैफी भाई ने पिछली सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। वह विकेटकीपर के रूप में मेरी पहली पसंद होंगे। हालांकि, हम वहां पहुंचने और टीम कॉम्बिनेशन को देखने के बाद अंतिम निर्णय लेंगे। हम सर्वश्रेष्ठ संभावित टीम का चयन करेंगे।'

Also Read: Live Scorecard

बता दें कि इसी बीच पाकिस्तानी कप्तान ने यह भी साफ कर दिया है कि मोहम्मद रिजवान भले ही टीम के उपकप्तान हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्हें टीम में जगह मिलना तय है। बाबर के अनुसार अगर एक मुकाबले में टीम का उपकप्तान नहीं खेलता है तो इसका टीम के प्रदर्शन पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता। यानी पाकिस्तानी की टीम परिस्थितियों के आधार पर ही अपने टीम कॉम्बिनेशन का फैसला करने वाली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें