IND vs NZ: भारत पहली पारी में 165 रनों पर ढेर, एक भी बल्लेबाज नहीं बना पाया अर्धशतक

Updated: Sat, Feb 22 2020 06:26 IST
IANS

वेलिंग्टन, 22 फरवरी| भारतीय टीम यहां बेसिन रिजर्व मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को पहली पारी में सिर्फ 165 रनों पर ढेर हो गई।भारत के लिए सबसे ज्यादा रन उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बनाए। रहाणे ने 46 रनों की पारी खेली।

अपनी इस जुझारू पारी में उन्होंने 138 गेंदों का सामना किया और पांच चौके लगाए।

भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 122 रनों के साथ की। रहाणे के साथ निचले क्रम में मोहम्मद शमी ने 21 रन जोड़ टीम के खाते में 43 रन

जोड़ने में अहम रोल निभाया। पहले दिन आउट होने वाले मयंक अग्रवाल टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे। इस सलामी बल्लेबाज ने 34 रनों की पारी खेली।

कीवी टीम के लिए पदार्पण कर रहे काइल जेमिसन और अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने चार-चार विकेट लिए। ट्रेंट बाउल्ट ने एक विकेट लिया। 19 रन बनाने वाले ऋषभ पंत रन आउट हुए।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें