गौतम गंभीर ने IPL नीलामी से पहले की बड़ी भविष्यवाणी, ये खिलाड़ी बन सकता हैं अगला आंद्रे रसेल

Updated: Wed, Feb 17 2021 13:19 IST
Cricket Image for गौतम गंभीर ने IPL नीलामी से पहले की बड़ी भविष्यवाणी, ये खिलाड़ी बन सकता हैं (Gautam Gambhir, Image Credit: BCCI)

चेन्नई में 18 फरवरी (गुरुवार) को होने वाली IPL 2021 की नीलामी में देश और दुनिया के बड़े-बड़े क्रिकेटर्स पर बोली लगेगी। जिसमें न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) पर भी नजरें रहेंगी। कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि जैमीसन भविष्य में सुपरस्टार बन सकते हैं औऱ टीमों के पास इस नीलामी में उन्हें खरीदने का सही मौका है। 

गंभीर ने कहा कि जैमीसन अगले आंद्रे रसेल भी बन सकते हैं। 

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा," काइल जैमीसन इस समय बड़ा नाम नहीं हैं, लेकिन वह एक सुपरस्टार बनेंगे। उन पर दांव लगाने के लिए शायद यह नीलामी सबसे सही है क्योंकि वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें आप लंबे समय तक टीम में रख सकते हैं। वह सात फीट लंबे, वह 140 की स्पीड से गेंदबाजी कर सकते हैं और बड़े शॉट्स खेल सकते हैं। वह शायद आने वाले समय में दूसरे आंद्रे रसेल बन सकते हैं।”

गंभीर का मानना है कि किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जैमीसन महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। 

गंभीर ने कहा, “ हां, वह अभी पूर्ण रूप से तैयार खिलाड़ी नहीं और सब यह जानते हैं। किंग्स XI पंजाब (Punjab Kings) जैसी फ्रेंचाइजी, जिसे एक ऑलराउंडर की तलाश है, वो जैमीसन के बारे में सोच सकती हैं। यहां तक की सनराइजर्स हैदराबाद भी, क्योंकि वह ऐसे खिलाड़ी है जो नई गेंद से भी गेंदबाजी कर सकते हैं और नंबर 6 और 7 पर बल्लेबाजी करते हुए स्पिन और तेज गेंदबाजी के खिलाफ बड़े शॉट्स लगा सकते हैं। वह शानदार खिलाड़ी है और यहां से आगे बेहतर ही होते जाएंगे।”

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें