'बाथरूम में छिप गए थे काइल जैमीसन', WTC Final में कुछ ऐसा था NZ के ड्रेसिंग रूम का हाल

Updated: Tue, Jun 29 2021 13:07 IST
Image Source: Google

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के खिलाफ जीत के बाद कीवी खिलाड़ी अभी भी जश्न मना रहे हैं लेकिन अब तेज़ गेंदबाज़ काइल जैमीसन ने ड्रेसिंगरूम के माहौल को लेकर एक खुलासा किया है।

गोल्ड एएम पर कंट्री स्पोर्ट ब्रेकफास्ट के साथ बातचीत में, काइल जैमीसन ने बताया, "यह शायद क्रिकेट के सबसे मुश्किल मैचों में से एक था। हम अंदर बैठे थे और वास्तव में टीवी पर मैच देख रहे थे। हर गेंद पर भारतीय दर्शकों की भीड़ कुछ न कुछ रिएक्शन दे रही थी और ऐसा लग रहा था मानो विकेट गिर गया हो, लेकिन बाद में पता चला कि बैट्समैन ने सिर्फ बॉल को डिफेंस किया था।"

आगे बोलते हुए जैमीसन ने कहा, "यह देखना काफी मुश्किल था। सच कहूं, तो मैंने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था, जहां कुछ समय के लिए वहां कोई शोर नहीं सुनाई दे रहा था। ये काफी नर्वस मैच था लेकिन केन और रॉस का पिच पर होना हमारे लिए अच्छा था। अंत में उन दोनों ने वही किया जिसके लिए वो जाने जाते हैं।"

आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूज़ीलैंड की टीम ने भारत को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था। इस हार के बाद भारतीय टीम और कप्तान विराट कोहली की काफी आलोचना की जा रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें