VIDEO: काइल मेयर्स ने दिखाई अपनी ताकत, फ्लिक करके स्टेडियम के बाहर पहुंचा दी गेंद

Updated: Thu, Jan 09 2025 13:04 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के 12वें मैच में फॉर्च्यून बारिशल ने सिल्हट स्ट्राइकर्स को 7 विकेट से हराकर एक और अहम जीत हासिल कर ली। बारिशल की जीत में जहांदाद खान और काइल मेयर्स ने अहम भूमिका निभाई। इस मैच के दौरान वेस्टइंडीज के क्रिकेटर काइल मेयर्स ने पावर हिटिंग का रोमांचक प्रदर्शन करते हुए दुनिया भर के क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा।

सिलहट स्ट्राइकर्स के खिलाफ फॉर्च्यून बारिशल के लिए खेलते हुए मेयर्स ने न केवल अपनी बल्लेबाजी का हुनर ​​दिखाया, बल्कि एक ऐसा छक्का भी लगाया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी शैली के लिए मशहूर मेयर्स तमीम इकबाल के जल्दी आउट होने के बाद क्रीज पर आए। इसके बाद उन्होंने मैच को एकतरफा करते हुए चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी।

मेयर्स ने सिर्फ 31 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए। उनकी पारी में आक्रामक स्ट्रोक प्ले और शानदार टाइमिंग की झलक देखने को मिली। उनकी इस पारी की सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने इंग्लिश गेंदबाज रीस टॉपली को खड़े-खड़े फ्लिक शॉट पर एक लंबा छक्का मार दिया, उनका ये छक्का न सिर्फ बाउंड्री के पार गया बल्कि गेंद स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी। ये छक्का तब देखने को मिला जब टॉपली ने मेयर्स के पैड पर फुल लेंथ की गेंद फेंकी। गेंद को सिर्फ़ डिफेंड करने के बजाय, मेयर्स ने अपनी ताकत का परिचय देते हुए, एक बेहतरीन फ्लिक लगाया जिससे गेंद डीप स्क्वायर लेग क्षेत्र के ऊपर से स्टेडियम के बाहर चली गई।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस मैच की बात करें तो सिल्हट की टीम ने ऑलआउट होने से पहले 18.2 ओवर में 125 रन बनाए और बारिशल के सामने 126 रनों का मामूली सा लक्ष्य रखा जिसे बारिशल की टीम ने 10.3 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। बारिशल के लिए जहांदाद ने किफायती गेंदबाजी करने के साथ ही तीन विकेट भी लिए और बल्ले से भी नाबाद 4 रन बनाए, उन्हें उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें