Ashes 2021-22: ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां टेस्ट होबार्ट में खेला जा रहा है। पहली पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लाबुशेन बेहद ही अजीबोगरीब ढंग से बोल्ड होकर पेवेलियन लौटे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के इसी खिलाड़ी ने फील्डिंग करते हुए इंग्लिश बल्लेबाज रॉरी बर्न्स को शानदार तरीके से रन आउट करके सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर ली है।
दरअसल, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसके लाबुशेन जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन ब्रॉड की बॉलिंग पर वो अजीबोगरीब ढंग से शॉट मारने के चक्कर में बोल्ड हो गए। इसी दौरान वो पिच पर गिर भी पड़े थे। जिस वजह से उनका वीडियो काफी वायरल हो रहा था और सोशल मीडिया पर उनकी काफी किरकिरी भी हो रही थी।
लेकिन इंग्लैंड की पारी के दौरान दूसरे ही ओवर में इस कंगारू खिलाड़ी ने अपनी चुस्ती फुरती दिखाकर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। दरअसल पेट कमिंस के ओवर के दौरान चौथी बॉल पर इंग्लिश ओपनर्स रॉरी बर्न्स और जैक क्रॉली ने रन चुराने की कोशिश की, घेरे के अंदर लाबुशेन फील्डिंग कर रहे थे और बॉल उनके पास ही गिरी थी। जिसका फायदा उठाते हुए लाबुशेन ने बॉल पकड़कर निशाना साधा और बर्न्स के क्रीज पर पहुंचने से पहले ही स्टंप्स को रॉकेट थ्रो से हिला दिया। जिसके कारण बर्न्स को बिना खाता खोले ही पेवेलियन की तरफ लौटना पड़ा।
जानकारी के लिए बता दें कि सीरीज ऑस्ट्रेलिया की टीम 3-0 से अपने नाम कर चुकी है। इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए पहली इनिंग में 303 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम 5 विकेट खोकर सिर्फ 85 रन बना पाई है।