टीम के तालमेल की कमी के कारण मिली हार : धोनी

Updated: Sat, Feb 07 2015 13:59 IST

ब्रिस्बेन/नई दिल्ली, 20 दिसंबर (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के हाथों दूसरे टेस्ट में मिली हार से निराश भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हार का कारण टीम के तालमेल की कमी को बताया है। धोनी ने कहा कि विराट और शिखर धवन में से कौन पहले बल्लेबाजी करने जाएगा, इस बात को लेकर काफी कन्फ्यूजन था। टीम ने इस हालात को ठीक से हैंडल नहीं किया। इसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।

कप्तान धोनी ने हार के बाद कहा कि धवन को जब चोट लगी थी तो वो इतने परेशानी में नहीं दिखे और किसी को भी अंदाजा नहीं था कि वो बल्लेबाज़ी के लिए नहीं उतर पाएंगे। लेकिन मैच शुरू होने से ठीक पांच मिनट पहले शिखर धवन को काफी दर्द महसूस हुआ। इसके बाद विराट को आनन-फानन में बल्लेबाजी करने जाना पड़ा।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने गाबा मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को भारत को चार विकेट से हरा दिया। इसके साथ मेजबान टीम ने चार मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 224 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के सामने 128 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में खेलने उतरी मेजबान टीम ने 23.1 ओवरों में छह विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें