आईपीएल के तर्ज पर मोदी राजस्थान में कराएंगे ये बड़ा टी- 20 टूर्नामेंट

Updated: Sat, Jul 16 2016 17:20 IST

जुलाई 16, जयपुर (Cricketnmore): इंडियन प्रीमियर लीग को मिली अपार सफलता की तर्ज पर अब राजस्थान में भी ट्वेंटी-20 लीग खेला जाएगा। आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी इंटरनेशनल क्रिकेटर्स को लेकर राजस्थान में ट्वेंटी-20 लीग कराने की योजना बना रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में रिटायर हुए वर्ल्ड के तमाम क्रिकेटर्स और राजस्थान के घरेलू क्रिकेटर्स को आरपीएल में शामिल किया जाएगा। भविष्य में धोनी तोड़ने वाले हैं ये पांच बड़े रिकॉर्ड

गौरतलब है कि साल 2008 से 2010 तक आईपीएल चेयरमैन रहे मोदी मौजूदा वक्त में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। राजस्थान के अलावा मोदी महाराष्ट्र और तमिलनाडु में भी टी-20 लीग शुरू करने वाले हैं। मोदी के अनुभव को देखते हुए आरपीएल के सफल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। आपको बता दे कि आईपीएल की सफलता में ललित मोदी का बहुत बड़ा हाथ रहा है। वहीं आरसीए के सचिव सौमेंद्र तिवारी ने एसोसिएशन के द्वारा टी-20 आयोजन कराने की बात को स्वीकार किया।  जब भारत रत्न सचिन के साथ किया गया ऐसा घिनौना सलूक

सौमेंद ने कहा कि अभी कुछ तय नहीं हुआ है, लेकिन टूर्नामेंट अच्छा होगा क्योंकि मोदी खुद इसमे रूचि ले रहे हैं। आरसीए के लिए सबसे बड़ी चुनौती बीसीसीआई से एनओसी प्राप्त करना होगा। बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक किसी भी राज्य में टी-20 आयोजित कराने से पहले बोर्ड की अनुमति लेनी होती है। इसके अलावा लीग में सिर्फ उसी राज्य के प्लेयर्स हिस्सा ले सकते हैं। बीसीसीआई ने मोदी के भारतीय क्रिकेट में हिस्सेदारी पर प्रतिबंध लगा रखा है। इसलिए इस लीग को आयोजित करना किसी चुनौति से कम नहीं होगी।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें