Lanka Premier League 2020: दांबुला हॉक्स टीम और शेड्यूल

Updated: Wed, Nov 18 2020 14:14 IST

श्रीलंका के पहले घरेलू टी-20 लीग यानी लंका प्रीमियर लीग की शुरुआत 26 नवंबर से होने वाली है। इस लीग की प्रमुख टीमों में से एक है दांबुला हॉक्स। 

दांबुला हॉक्स के कोच जॉन लेविस होंगे लेकिन इस टीम की कप्तानी किसे सौंपी जाएगी अभी तक इसका फैसला नहीं हो पाया है। इस टीम में विदेशी खिलाड़ी के रूप में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट, इंग्लैंड के समित पटेल और आयरलैंड के पॉल स्टिरलिंग शामिल है। इससे पहले टीम में डेविड मिलर भी शामिल थे लेकिन साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच सीरीज के कारण उन्होंने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया। 

दांबुला हॉक्स की टीम का पहला मैच 28 नवंबर 2020 को कैंडी टस्कर्स के साथ खेला जाना है। 

Squad Of Dambulla Hawks 

स्थानीय खिलाड़ी: दासुन शनाका, निरोशन डिकवेला, लाहिरु कुमारा, ओशदा फर्नांडो, कासुन राजिथा, लाहिरु मदुशंका, उपुल थरंगा, एंजेलो परेरा, रमेश मेंडिस, पुलिना थरंगा, एसेन बंडारा, दिलशान मदुशंका, सचिंदू कोलंबागे

विदेशी खिलाड़ी - कार्लोस ब्रैथवेट, समित पटेल,पॉल स्टिरलिंग

Full Schedule of Dambulla Hawks:

28 नवंबर, दोपहर 3:30 बजे
कैंडी टस्कर्स बनाम दांबुला हॉक्स, तीसरा मैच
महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम, हंबनटोटा


30 नवंबर, दोपहर 3:30 बजे
दांबुला हॉक्स बनाम जाफना स्टैलियन, 5वां मैच
महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम, हंबनटोटा


1 दिसंबर, दोपहर 3:30 बजे
कोलंबो किंग्स बनाम दांबुला हॉक्स, 7वां मैच
महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम, हंबनटोटा


3 दिसंबर, शाम 7:30 बजे
दांबुला हॉक्स बनाम कैंडी टस्कर्स, 10वां मैच
महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम, हंबनटोटा


5 दिसंबर, दोपहर 3:30 बजे
दांबुला हॉक्स बनाम गाले ग्लैडिएटर्स, 12वां मैच
महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम, हंबनटोटा


7 दिसंबर, शाम 7:30 बजे
दांबुला हॉक्स बनाम जाफना स्टैलियन, 15 वां मैच
महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम, हंबनटोटा


9 दिसंबर, शाम 7:30 बजे
दांबुला हॉक्स बनाम गॉल ग्लैडिएटर्स, 17 वां मैच
महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम, हंबनटोटा


11 दिसंबर, शाम 7:30 बजे
दांबुला हॉक्स बनाम कोलंबो किंग्स, 20 वां मैच
महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम, हंबनटोटा

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें