चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले मुंबई इंडियंस की टीम को झटका, बीच में ही इस बड़े गेंदबाज ने छोड़ा साथ
मुंबई, 3 अप्रैल। मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में एक चैम्पियन टीम की तरह खेलते हुए शुरुआती तीनों मैचों में जीत हासिल की है और आज चौथे मैच में वानखेड़े स्टेडियम में उसके सामने मुंबई इंडियंस की चुनौती होगी।
आपको बता दें कि उससे पहले मुंबई इंडियंस टीम को एक बड़ा झटका लगा है। मुंबई इंडियंस की टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा श्रीलंका में घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए वापस लौट गए हैं।
यानि अब आईपीएल में लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा नहीं रहेगेें। मलिंगा घरेलू वनडे टूर्नामेंट खेलने के लिए स्वदेश वापस लौट गए हैं जिसकी पुष्टि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कर दी है।
लसिथ मलिंगा ने आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस के लिए केवल 2 ही मैच खेल पाए हैं। श्रीलंका बोर्ड ने ऐसा फैसला वर्ल्ड कप को देखते हुए किया है।
मलिंगा श्रीलंका में 4 टीमों वाले घरेलू टूर्नामेंट खेलने वाले हैं जो वर्ल्ड कप की तैयारी को लेकर आयोजित किया जाने वाला है। इस घरेलू टूर्नामेंट में मलिंगा गाले टीम की कप्तानी करने वाले हैं।