न्यूजीलैंड दौरे के लिए श्रीलंका की वनडे और टी-20 टीम घोषित, दिग्गज मलिंगा बने कप्तान

Updated: Fri, Dec 14 2018 17:48 IST
न्यूजीलैंड दौरे के लिए श्रीलंका की वनडे और टी-20 टीम घोषित, दिग्गज मलिंगा बने कप्तान Images (Twitter)

14 दिसंबर। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लौटने के तीन महीने बाद ही अनुभवी तेज गेंदबाज लासिथ मलिंगा को न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। देखें पूरा स्कोरकार्ड 

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, वनडे और टी-20 में लगातार कप्तानी करते आ रहे दिनेश चंदीमल से कप्तानी छीन ली गई है और चयन समिति के बदलते ही सीमित ओवरों के लिए टीम के कप्तान को भी बदल दिया गया है। 

नई चयन समिति ने न्यूजीलैंड दौरे पर खेले जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए मलिंगा को टीम की कमान सौंपी हैं। वहीं, विकेटकीपर निरोशन डिकवेला टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं। 

मलिंगा पिछले करीब एक साल से फॉर्म और फिटनेस को लेकर श्रीलंकाई टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने सितंबर में खेले गए एशिया कप के दौरान राष्ट्रीय टीम में वापसी की थी। 

मलिंगा के अलावा एंजेलौ मैथ्यूज की भी टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा सीकुगे प्रसन्ना और बल्लेबाज असेला गुणारत्ने भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। गेंदबाजी में प्रमुख तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल को टीम से बाहर रखा गया है।  श्रीलंका को अगले साल जनवरी में न्यूजीलैंड दौरे पर तीन वनडे और एक टी-20 मैच खेलना है।  देखें पूरा स्कोरकार्ड 

श्रीलंका की वनडे और टी-20 टीम : लासिथ मलिंगा (कप्तान), निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, दानुष्का गुणातिलका, कुशल परेरा, दिनेश चंदीमल, असेला गुणारत्ने, कुशल मेंडिस, धनंजय, डी सिल्वा, थिसारा परेरा, दासुन शनाका, लक्षण सांदकन, सिकुगे प्रसन्ना, दुष्मंता चमीरा, कासुन रजिथा, नुवान प्रदीप और लाहिरू कुमारा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें