BREAKING: दिनेश चांदीमल से छिनी गई श्रीलंका वनडे,टी-20 टीम की कप्तानी,अब इस दिग्गज खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

Updated: Fri, Dec 14 2018 17:28 IST
Google Search

14 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज औऱ एकमात्र टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम की घोषणा हो गई है। दिनेश चांदीमल को कप्तानी से हटाकर इस सीरीज में लसिथ मलिंगा को कप्तान बनाया गया है और निरोशन डिकवेला को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

टीम में पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की इस सीरीज के लिए टीम में वापसी हुई है। संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन का दोषी पाए जाने के कारण लेग स्पिनर अकिला धनंजया टीम का हिस्सा नहीं है। उपुल थरंगा को टीम में शामिल नहीं किया गया है। 

न्यूजीलैंड़ और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 3 जनवरी से 3 जनवरी से होगी। एकमात्र टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला 11 जनवरी को होगा। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और टी-20 के लिए श्रीलंकन टीम

वनडे औऱ टी-20 टीम: लसिथ मलिंगा (कप्तान), निरोशन डिकवेला (उप-कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दानुष्का गुनाथिलाका, कुसल परेरा, दिनेश चंडीमल, असेला गुणारत्ने, कुसल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, दशून शानका, लक्ष्मण संदकन, सिकुग्गे प्रसन्ना, दुष्मंथा चमीरा, कसुन रजिता, नुवान प्रदीप, लाहिरू कुमार

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें