दूसरे टी-20 में भारत से मिली हार के बाद लसिथ मलिंगा ने कहा, इस गेंदबाज के ना होने से मिली हार !

Updated: Wed, Jan 08 2020 14:46 IST
twitter

8 जनवरी। श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने कहा है कि टीम को होल्कर स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में अपने मुख्य गेंदबाज इसुरु उदाना की कमी खली। उदाना वार्मअप के दौरान चोटिल होने के कारण मैच नहीं खेल पाए। भारत ने मंगलवार को दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया।

मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में मलिंगा ने कहा, "उदाना हमारे मुख्य गेंदबाज हैं और वह इस प्रारूप में काफी अनुभव भी रखते हैं। हम जब गेंदबाजी करने आ रहे थे उससे पहले वो चोटिल हो गए। वह अब चोट से उबर रहे हैं। हमें साथ ही युवाओं को मौका देने की जरूरत है।"

उन्होंने कहा, "हमने 25-30 रन कम बनाए। हमारी कोशिश लाइन-लैंग्थ में निरंतरता रखते हुए गेंदबाजी करने की थी। गेंदबाजों ने अच्छा किया इसीलिए मैच 18वें ओवर तक गया।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें