SL vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले श्रीलंका के नए कप्तान लसिथ मलिंगा ने किया बड़ा एलान

Updated: Wed, Jan 02 2019 16:01 IST
Twitter

कोलंबो, 2 जनवरी (CRICKETNMORE)| श्रीलंकाई क्रिकेट खिलाड़ी लासिथ मलिंगा ने अपनी राष्ट्रीय टीम से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज में अच्छी शुरुआत करने का आग्रह किया है। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे सीरीज की शुरुआत गुरुवार से हो रही है। 

मलिंगा ने कहा, "खेल चाहे कुछ भी हो, लेकिन हमें अच्छी शुरुआत की जरूरत है। हमें इस पर ध्यान देने की जरूरत है। वनडे मैच के पहले 10 ओवरों में हमें परिस्थितियों को समझना होगा और साझेदारी को बनाना होगा।"

श्रीलंका को खराब शुरुआत की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 3-0 और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है।

उन्होंने कहा, "पिछले कुछ वर्षो में खेली गई सीरीज में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे ऐसा लगता है कि लोगों को यह समझने की जरूरत है कि हमें सीरीज की शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। 

विश्व कप से पहले हमें अन्य आठ मैच खेलने हैं। इन मैचों की परिस्थितियां विश्व कप में बनने वाली परिस्थितियों के समान हैं। ऐसे में ऐसी परिस्थितियों से परिचित होना जरूरी है।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें