ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले इस पूर्व दिग्गज ने ऐसा कहकर भारतीय टीम को फंसाया, कहा आखिरी मौका है

Updated: Sat, Feb 23 2019 13:47 IST
Twitter

23 फरवरी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच 24 फरवरी को खेला जाना है। आपको बता दें कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टी-20 सीरीज को ड्रा कराने में सफलता पाई थी।

ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस सीरीज में क्या ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में भारत को बराबरी का टक्कर दे पाती है या नहीं।

वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज डीन जोन्स ने भारतीय टीम के बारे में एक खास बयान दिया है। डीन जोन्स ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम है और वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयार करने का यह भारत के पास आखिरी मौका होगा।

डीन जोन्स ने कहा है कि इस सीरीज में भारतीय टीम को एक बतौर ओपनर और एक विकल्प विकेटकीपर की तालाश करनी होगी जो वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड जा सके।

डीन जोन्स ने आगे कहा है कि केएल राहुल को लेकर भारतीय मैनेजमेंट को फैसला लेना होगा कि वो किस क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें