‘मेरे करियर का आखिरी फेज है,इसका लुत्फ उठाना जरूरी’ जीत के बाद हसंते हुए बोले धोनी

Updated: Sat, Apr 22 2023 00:58 IST
Image Source: Google

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने शुक्रवार (21 अप्रैल) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई ने 18.4 ओवर में 3 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।

धोनी ने जीत को लेकर खुशी जताते हुए धोनी ने कहा कि यह उनके करियर का आखिरी फेज है। 

धोनी ने कहा, “ ये मेरे करियर का आखिरी फेज है, इसका लुत्फ उठाना जरूरी है। यहां आकर अच्छा लग रहा है। उन्होंने बहुत प्यार दिया है। दो साल के बाद फ़ैन्स को मैदान पर आने का मौक़ा मिला। बल्लेबाज़ी के अधिक अवसर नहीं मिले लेकिन मुझे कोई शिकायत नहीं है।”

धोनी ने एडेन मार्करम की बेहतरीन कैच पकड़ने पर भी मजाकिया अंदाज में कि मुझे बेस्ट कैच का अवॉर्ड नहीं दिया गया। 

मार्करम की कैच को लेकर धोनी ने कहा, “ फिर भी उन्होंने मुझे बेस्ट कैच का अवॉर्ड नहीं दिया गया। मैं बहुत गलत पोजिशन में था, सिर्फ हम ग्ल्वस पहनते हैं इसलिए लोगों को लगता है कि यह आसान है। मुझे लगा कि वो एक शानदार कैच था। बहुत समय पहले मुझे एक मैच अभी भी याद है, जिसमें राहुल भाई (द्रविड़) कीपिंग कर रहे थे और उन्होंने ऐसा कैच पकड़ा था। आप अपने कौशल से ऐसा कैच नहीं ले सकते। आपको ऐसी कैच पकड़ने के लिए बहुत खराब पोजिशन में होना होगा।”

 

Also Read: IPL T20 Points Table

धोनी पुरुष टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। इस फॉर्मेट में यह धोनी का 208वां कैच है। धोनी ने हैदराबाद के कप्तान मार्करम का कैच पकड़कर यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।इस मामले में धोनी ने क्विंटन डी कॉक का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 207 कैच लिए हैं। इस लिस्त में 205 कैच के साथ दिनेश कार्तिक इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें