टेस्ट रैंकिंग में स्टीव स्मिथ ने लगाई ऊंची छलांग, कोहली के वचर्स्व को किया खत्म, निकल गए काफी आगे !

Updated: Tue, Sep 10 2019 13:04 IST
Twitter

10 सितंबर। एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में एक बार फिर स्टीव स्मिथ ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया और दोहरा शतक जमाने के साथ - साथ दूसरी पारी में 82 रनों की पारी खेली।

इस पूरे एशेज सीरीज में स्टीव स्मिथ ने अपनी बल्लेबाजी से फिर से टेस्ट में नंबर वन बल्लेबाज बन गए। अबतक इस एशेज सीरीज में 5 पारियों में स्टीव स्मिथ वने 671 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 134.20 का है।

चौथे टेस्ट के खत्म होने के बाद आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में स्टीव स्मिथ ने लंबा छलांग लगा दिया है। स्टीव स्मिथ अब 937 अंक के साथ नंबर वन पर हैं। वहीं किंग कोहली के पास टेस्ट रैंकिंग में सिर्फ 903 अंक है। यानि स्टीव स्मिथ कोहली से काफी आगे निकल गए हैं।

आपको बता दें कि एशेज सीरीज के शुरूआत के समय स्टीव स्मिथ के पास 857 अंक टेस्ट रैंकिग में थे। एशेज सीरज में अबतक स्टीव स्मिथ ने टेस्ट रैंकिंग में 80 अंक अर्जित कर दिए हैं।  

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोहली को दिखाना होगा अपनी बल्लेबाजी का कमाल तभी टेस्ट रैंकिंग में स्टीव स्मिथ को दे पाएंगे टक्कर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें