Latest WTC Points Table: मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने से टीम इंडिया को लगा झटका, अंक तालिका में मची उथल-पुथल

Updated: Tue, Jul 29 2025 13:08 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड और भारत के बीच मैनचेस्टर टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका काफी दिलचस्प हो चुकी है। भारतीय टीम को भी इस ड्रॉ से नुकसान हुआ है। पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से पिछड़ने के दबाव के बावजूद, भारत के बल्लेबाजों ने चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में कड़ी टक्कर दी और रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और शुभमन गिल के शतकों के चलते मैच ड्रॉ हो गया।

इस मैच के ड्रॉ होने के बाद 2025-27 चक्र के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया।इंग्लैंड 54.17 के अंक प्रतिशत (PCT) के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है। उसने इस चक्र में चार मैच खेले हैं, जिनमें से दो जीते, एक हारे और एक ड्रॉ रहा। हालांकि, लॉर्ड्स टेस्ट में धीमी ओवर-रेट के कारण इंग्लैंड पर दो अंकों का जुर्माना लगाया गया। इसलिए उसके 28 अंकों के बजाय वर्तमान में 26 अंक हैं।

दूसरी ओर, भारत चौथे स्थान पर बना हुआ है। उसने भी चार मैच खेले हैं, जिनमें एक जीत, दो हार और एक ड्रॉ रहा है। इससे उसके कुल 16 अंक और 33.33 का PCT हो गया है। मैनचेस्टर में ड्रॉ के बावजूद, वो अंकतालिका में ऊपर नहीं चढ़ सके, लेकिन शीर्ष दावेदारों की पहुंच में बने रहने में कामयाब रहे हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला जारी रहने के बावजूद, ऑस्ट्रेलिया WTC 2025-27 अंकतालिका में अपना दबदबा बनाए हुए है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक अपने तीनों मैच जीते हैं, सभी वेस्टइंडीज के खिलाफ, जिससे उनका पीसीटी 100 के साथ एक बेहतरीन रिकॉर्ड है। वो वर्तमान में तालिका में शीर्ष पर आराम से विराजमान हैं। श्रीलंका दूसरे स्थान पर है, जिसने अपने दो मैचों में से एक में जीत हासिल की है और उसका पीसीटी 50 है।

Also Read: LIVE Cricket Score

न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका जैसी अन्य टीमों ने अभी तक इस डब्ल्यूटीसी चक्र में कोई मैच नहीं खेला है। ऐसे में आगे चलकर अंक तालिका और भी दिलचस्प होने वाली है। अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि अंक प्रणाली पहले जैसी ही है। जीत के लिए 12 अंक, ड्रॉ के लिए चार अंक और टाई के लिए छह अंक दिए जाते हैं। हार के लिए टीमों को कोई अंक नहीं मिलता है। इस चक्र के अंत में, शीर्ष दो टीमें डब्ल्यूटीसी फाइनल में आमने-सामने होंगी, जो जून 2027 में लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें