CWC 2025: Lauren Bell की ‘ड्रीम डिलीवरी’! ऑफ-स्टंप उखाड़कर Phoebe Litchfield को इस तरह भेजा पवेलियन; VIDEO

Updated: Wed, Oct 22 2025 21:08 IST
Image Source: X

CWC 2025, England Women vs Australia Women: इंग्लैंड की तेज़ गेंदबाज लॉरेन बेल ने वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को तीसरी ही गेंद पर करारा झटका दिया। बेल ने नई गेंद से ऐसा जादू चलाया कि फोएबे लिचफील्ड समझ ही नहीं पाईं और उनका ऑफ-स्टंप उड़ गया। इस डिलीवरी को टूर्नामेंट की सबसे खूबसूरत गेंद में से एक कहना गलत नहीं होगा।

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 23वें मुकाबले में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत बुधवार (22 अक्टूबर) को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में हो रही है। ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही, जब इंग्लैंड की तेज़ गेंदबाज लॉरेन बेल ने अपने पहले ही ओवर में धमाल मचा दिया।

दरअसल ऑस्ट्रेलिया की पारी में तीसरी ही गेंद पर इंग्लैंड की तेज गेंदबाज बेल ने फीबी लिचफील्ड को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। गेंद पिच होकर हल्का सा सीधी हुई और इतनी खूबसूरती से ऑफ-स्टंप को छुआ कि लिचफील्ड बस देखते रह गईं। ये गेंद एक क्लासिक ‘ड्रीम डिलीवरी टू ए लेफ्ट-हैंडर’ थी, जो मिडिल और लेग पर पिच हुई, बाहर की ओर निकली और सीधा स्टंप उखाड़ गई।

लॉरेन बेल का यह जादुई स्पेल इंग्लैंड के लिए टोन सेट कर गया। उनकी सीम पोजिशन, कंट्रोल और स्विंग देखने लायक थी। इस एक विकेट ने ना सिर्फ इंग्लैंड को शुरुआती बढ़त दिलाई बल्कि मैच में रोमांच भी भर दिया।

VIDEO:

अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 244 रन बनाए। टैमी ब्यूमोंट ने शानदार 78 रन की पारी खेली, जबकि एलिस कैप्सी ने 38 और चार्ली डीन ने 26 रन जोड़े। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए एनाबेल सदरलैंड ने 3 विकेट झटके, जबकि सोफी मोलिनक्स और एशले गार्डनर ने 2-2 विकेट लिए।

टीमें इस मैच के लिए

इंग्लैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेट कीपर), हीथर नाइट, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिस कैप्सी, शार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिंसी स्मिथ, लॉरेन बेल।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): जॉर्जिया वोल, फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी (विकेट कीपर), एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), सोफी मोलिनक्स, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शट्ट।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें