पूर्व लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन बन सकते हैं भारतीय टीम के नए चयनकर्ता !

Updated: Wed, Nov 20 2019 09:21 IST
twitter

20 नवंबर। भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का कार्यकाल जल्द ही समाप्त होने वाला है। चयनकर्ताओं को चुनने के लिए क्रिकेट सलाहकार कमिटी (सीएसी) का गठन अगले माह होने वाला है। इसके बाद एमएसके प्रसाद का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा।

ऐसे में भारतीय पूर्व लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन टीम के लिए नए चयनकर्ताओं को चुननें का काम शुरू होगा। मीडिया में आई रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय क्रिकेट टीम के भारतीय टीम के नए मुख्य चयनकर्ता बन सकते हैं। 

लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने भारत के लिए 9 टेस्ट और 16 वनडे मैच खेले हैं। लक्ष्मण शिवरामकृष्णन इस समय कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं। 

लक्ष्मण शिवरामकृष्णन के साथ - साथ अरशद अयूब और वेंकटेश प्रसाद भी भारतीय टीम के चयनकर्ता के रूप में देखे जा सकते हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें