इंग्लैंड दौरे के लिए ली ताहुहू ने कैंसर के डर पर हासिल की जीत, टी-20 और वनडे सीरीज में लेंगी हिस्सा

Updated: Thu, Aug 19 2021 17:35 IST
Image Source: Google

न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाज ली ताहुहू ने बताया है कि उनके बाएं पैर में एक तिल है जो कैंसर का रूप ले सकता है। इसके बावजूद वह इस डर पर काबू पाकर अगले महीने होने वाले इंग्लैंड दौरे पर जाना चाहती हैं। ली को इससे निपटने के लिए तीन सर्जरी की आवश्यकता है। ली और उनकी साथी एमी सैथरथवेट के लिए ये चिंता का विषय बन गया है।

ली ने न्यूरुम डॉट कॉम डॉट एनजे के साथ बातचीत में कहा , इसकी वजह से मैं बहुत परेशान हूं। यह एक सदमे जैसा है।

ली तिल के लिए नियमित जांच पर थी, लेकिन चीजें तेजी से बदलने लगीं। उन्होंने कहा, यह 18 महीने से था। यह शुरू में ठीक लग रहा था और फिर यह थोड़ा बढ़ा और रंग बदलने लगा। मैंने तिल को हटा दिया था और उस समय सब ठीक हो गया था पर जब इसे हटाया तो ये हल्का सा खुला रह गया था।

जब ली ने व्हाइट फर्न्‍स के कैंप में गेंदबाजी की दौरान वह बेहद असहज महसूस कर रही थीं। जब वे डॉक्टर के पास गई तो उन्हें संक्रमण दिखा। ली ने जब और भी टेस्ट कराए तो पता चला कि तिल को सही समय पर निकाल दिया गया था।

न्यूजीलैंड का इंग्लैंड दौरा एक सितंबर से तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ शुरू होगा और उसके बाद पांच वनडे मैचों की सीरीज होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें