कागिसो रबाडा को बैन करने को लेकर ICC पर बरसे ब्रेट ली,ट्वीट कर कही दिल की बात

Updated: Sun, Jan 19 2020 18:59 IST
IANS

मेलबर्न, 19 जनवरी | ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पर एक मैच का बैन लगाए जाने के आईसीसी के फैसले की आलोचना की है और इसे हास्यास्पद बताया है। आईसीसी ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन रबाडा के खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया था, जिसके कारण उन पर एक मैच का प्रतिबंध लग गया है।

रबाडा विपक्षी टीम के बल्लेबाज जोए रूट को आउट करने के बाद आक्रामक अंदाज में जश्न मना रहे थे।

ली ने ट्विटर पर लिखा, "मैं मानता हूं कि क्रिकेट को खेल भावना के साथ खेलने की जरूरत है, लेकिन जश्न मनाने को लेकर कगिसो रबाडा पर लगाया गया बैन मेरे लिए हास्यास्पद है। मुझे पता है कि उन्होंने पहले भी सीमाओं को पार किया है। लेकिन उनका जुनून अच्छा है। मैं आईसीसी से सहमत नहीं हूं।"

ली से पहले माइकल वॉन और साउथ अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर भी रबाडा पर बैन लगाने को लेकर आईसीसी की आलोचना कर चुके हैं।

बाउचर का मानना है कि मैदान पर जब दो टीमें एक-दूसरे के खिलाफ कड़े मुकाबले खेल रही होती हैं तो कभी-कभी भावनाएं ज्यादा हो जाती हैं। बाउचर का कहना है कि आक्रामकता को क्रिकेट से बाहर नहीं करना चाहिए।

रबाडा अब इंग्लैंड के साथ जारी टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में नहीं खेल पाएंगे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें