महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन किया था इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू

Updated: Sun, Nov 15 2020 12:48 IST
Image Credit: BCCI

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन यानी 15 नवंबर 1989 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। वह अपनी बल्लेबाजी से कई लोगों को प्रभावित करने में सफल रहे थे। सचिन ने 16 साल की उम्र में कराची के नेशनल स्टेडिम में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट जगत में पहला मैच खेला था। सचिन के साथ सलील अंकोला ने भी अपना पहला इंटरनेशनल मैच इसी दिन खेला था।

टेस्ट मैच की पहली पारी में सचिन हालांकि सिर्फ 15 रन ही बना पाए थे और फिर पाकिस्तान की तरफ से अपना पहला मैच खेल रहे वकार यूनिस की गेंद पर आउट हो गए थे। मैच ड्रॉ रहा था और इसलिए सचिन को दूसरी पारी खेलने का मौका नहीं मिला था।

एक अचीब संयोग यह है कि 2013 में 15 नवंबर को ही सचिन आखिरी बार बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे थे। उन्होंने अपना आखिरी मैच अपने गृहनगर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इस मैच में सचिन ने 74 रन बनाए थे। इस मैच में भी सचिन को दूसरी पारी खेलने का मौका नहीं मिला था। भारत ने यह मैच पारी और 126 रनों से जीता था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें