लिसेस्टरशायर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीसीबी के प्रबंध निदेशक नियुक्त हुए वसीम खान

Updated: Fri, Dec 07 2018 17:14 IST
Twitter

7 दिसंबर। लिसेस्टरशायर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान को अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी मूल के वसीम अगले साल फरवरी में इस कार्यभार को संभालेंगे। स्कोरकार्ड

करीब चार साल तक 47 वर्षीय वसीम ग्रेस रोड में प्रबंध निदेशक के तौर पर कार्यरत थे। क्लब ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान क्लब में काफी विकास हुआ था। स्कोरकार्ड

पीसीबी के साथ नए करार के बाद वसीम ने कहा, "बड़े दुख के साथ मैं लिसेस्टरशायर के साथ अपने कार्यकाल को समाप्त कर रहा हूं। हालांकि, पीसीबी का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नेतृत्व करने का मौका मिलना बेहद अच्छा अवसर है। इस अवसर से इनकार नहीं किया जा सकता था।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें