लेंडल सिमंस CPL इतिहास का सबसे सफल बल्लेबाज बनने से 3 रन दूर, तोड़ेगे क्रिस गेल का रिकॉर्ड

Updated: Thu, Sep 10 2020 14:05 IST
CPL Via Getty Images

सेंट लूसिया जॉक्स के खिलाफ गुरुवार (10 सितंबर) को ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के फाइनल मुकाबले में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के ओपनिंग बल्लेबाज लेंडल सिमंस के एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करने का मौका होगा। 

सिमंस इस मुकाबले में 3 रन बनाते ही सीपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। सिमंस ने अब तक सीपीएल खेले गए 81 मैचों की 79 पारियों में 32.66 की औसत से 2352 रन बनाए हैं, जिसमें 18 अर्धशतक शामिल हैं।

वहीं टी-20 के सबले सफल बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम 76 मैचों की 74 पारियों में 39.23 की औसत से 2354 रन दर्ज हैं। जिसमें 4 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। गेल इस सीजन आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं। 

पिछले मुकाबले में अर्धशतक जड़कर सिमंस ने इस टूर्नामेटं में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। सिमंस ने 18 बार वहीं गेल 17 बार यह कारनामा किया है। इसके अलावा सिमंस (6926) को टी-20 क्रिकेट में 7000 रन पूरे करने के लिए 74 रनों की दरकार है। 

गौरतलब है कि इस सीजन नाइट राइडर्स की टीम का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है। टीम एक भी मैच नहीं हारी है और लगातार 11 जीत के साथ फाइनल में पहुंची है। 

CPL 2020: कीरोन पोलार्ड इतिहास रचने की कगार पर, कोई खिलाड़ी नहीं बना पाया है ये रिकॉर्ड

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें