NZ के लियो कार्टर ने लगातार 6 गेंदों पर जड़े 6 छक्के, ऐसा करने वाले चौथे क्रिकेटर बने

Updated: Sun, Jan 05 2020 13:37 IST
Twitter

5 जनवरी,नई दिल्ली। रविवार (5 जनवरी) को क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल में खेले गए न्यूजीलैंड की टी-20 लीग सुपर स्मैश के मुकाबले में न्यूजीलैंड बाएं हाथ के बल्लेबाज लियो कार्टर ने लगातार 6 गेंदों में 6 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया। वह एक ओवर में 6 छक्के मारने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। 

उनसे पहले 2007 में युवराज सिंह, 2017 में रॉस व्हाइटली औऱ 2018 में हज़रतुल्लाह ज़ज़ई ही लगातार 6 गेंदों में 6 छक्के मारने का कारनामा कर पाए थे।  

नॉर्दन नाइट्स के खिलाफ हुए मुकाबले में कैंटरबरी के लिए खेलते हुए कार्टर ने यह मुकाम हासिल किया। एंटोन डेविच द्वारा डाले गए पारी के 16वें ओवर में कार्टर ने 6 छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्दन नाइट्स ने टिम सिफर्ट (74) और कप्तान डीन ब्राउनली (55) के शानदार अर्धशतकों के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए हैं।

इसके जवाब में कैंटरबरी ने 18.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाकर 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया। कार्टर जीत के हीरो रहे औऱ उन्होंने 29 गेंदों में 7 छक्के और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 70 रन की तूफानी पारी खेली। उनके अलावा चैड बोवे ने 57 रन औऱ कप्तान कोल मैककोनी ने नाबाद 49 रन की पारी खेली।
 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें