SA के 19 साल के बल्लेबाज Lhuan-dre Pretorius ने बनाया अनोखा World Record, सचिन तेंदुलकर को छोड़ दिया बहुत पीछे
Zimbabwe vs South Africa 1st Test: साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (Lhuan-dre Pretorius) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार पारी से इतिहास रच दिया। डेब्यू मैच खेल रहे प्रीटोरियस ने शनिवार (28 जून) को पहले दिन के खेल के दौरान 160 गेंदों में 153 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 4 छक्के जड़े।
प्रीटोरियस टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे कम उम्र में 150 प्लस पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 19 साल 93 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज जावेद मियांदाद के नाम था। मियांदाद ने साल 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में 19 साल 119 दिन की उम्र में 163 रन की पारी खेली थी। भारत के सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं।
बता दें कि अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 470 खिलाड़ियों ने 150 प्लस स्कोर बनाया है, जिसमें प्रीटोरियस सबसे कम उम्र के हैं।
इसके अलावा प्रीटोरियस साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं औऱ टेस्ट डेब्यू पर शतक जड़ने वाले दुनिया के पांचवें सबसे युवा खिलाड़ी भी।
प्रीटोरियस जब बल्लेबाजी करने आए तो साउथ अफ्रीका का स्कोर 23 रन पर 3 विकेट था। इसके बाद 55 रन के कुल स्कोर पर चौथा विकेट गिरा। प्रीटोरियस ने डेब्यू मैच खेल रहे साथी डेवाल्ड ब्रेविस के साथ मिलकर पारी को संभाला औऱ चौथे विकेट के लिए 88 गेंदों में 95 रन की साझेदारी की। ब्रेविस ने 38 गेंदों में 51 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें चार छक्के जड़े। यह डेब्यू पर किसी भी साउथ अफ्रीकी द्वारा जड़ा गया सबसे तेज अर्धशतक है।
Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट के नुकसान पर 418 रन बना लिए हैं। नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरे कॉर्बिन बॉश 124 गेंदों में 100 रन और क्वेना मफाका 9 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।