फिर World Cup में फ्लॉप हुए लियाम लिविंगस्टोन, 4 मैचों में बनाए हैं सिर्फ 31 रन

Updated: Thu, Oct 26 2023 16:34 IST
फिर World Cup में फ्लॉप हुए लियाम लिविंगस्टोन, 4 मैचों में बनाए हैं सिर्फ 31 रन (Liam Livingstone)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के विस्फोटक बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingston) के लिए विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) अब तक किसी बुरे सपने की तरह रहा है। लिविंगस्टोन इस टूर्नामेंट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जा रहे मुकाबले में भी वह बुरी तरह फ्लॉप रहे। इस मैच में लिविंगस्टोन ने 6 गेंदों पर सिर्फ एक रन बनाया और लाहिरू कुमारा की गेंद पर LBW होकर अपना विकेट गंवा बैठे।

आपको बता दें कि विश्व कप 2023 में यह पहला मौका नहीं है जब लिविंगस्टोन ने इंग्लिश फैंस को निराश किया हो। इससे पहले भी उनका बल्ला बुरी तरह रनों के लिए तरसता नजर आया है। वह टूर्नामेंट में अब तक इंग्लैंड के लिए चार मुकाबले खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 7.75 की औसत से सिर्फ 31 रन बनाए हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

यह भी बता दें कि अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाला यह इंग्लिश खिलाड़ी भारत में हो रहे वर्ल्ड कप में सिर्फ 72.09 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहा है। आंकड़ों की माने तो मौजूदा विश्व कप खेल रही इंग्लिश टीम में लिविंगस्टोन का बैटिंग औसत अपनी टीम के गेंदबाज़ों से भी खराब है। यह बड़ी वजह है जिस कारण इंग्लिश टीम संघर्ष कर रही है।

बात करें अगर इंग्लैंड और श्रीलंका मैच की तो यहां इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी, लेकिन उनका यह फैसला गलत साबित हुआ। खबर लिखे जाने तक इंग्लिश टीम 30 ओवर तक अपने 7 विकेट गंवा चुकी है और स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 137 रन टंगे हुए हैं। मैदान पर विली और स्टोक्स की जोड़ी खेल रही है।

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड।

Also Read: Live Score

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें