VIDEO : लिविंगस्टोन ने ठोके 9 छक्के और 6 चौके, पाकिस्तान के खिलाफ 42 गेंदों में बनाई धुआंधार सेंचुरी

Updated: Sat, Jul 17 2021 08:23 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में बेशक पाकिस्तान को 31 रनों से जीत मिल गई हो लेकिन फैंस का दिल इंग्लिश टीम के बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन ने ही जीता। 43 गेंदों में धुआंधार शतक ठोककर लिविंगस्टोन ने इंग्लैंड की उम्मीदों को अंत तक जिंदा रखा लेकिन उनके आउट होते ही इंग्लिश टीम भी मैच से बाहर हो गई।

पहले मैच में जीत के साथ ही बाबर आजम की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। 233 रनों का पीछा करते हुए पूरी इंग्लिश टीम 201 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस पूरे मैच के दौरान सिर्फ लिविंगस्टोन ही पाकिस्तानी गेंदबाजों से भिड़ते नजर आए।

43 गेंदों में 9 छक्कों और 6 चौकों समेत 103 रन ठोकने वाले लिविंगस्टोन ने इंग्लैंड की तरफ से सबसे तेज शतक और फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करवा लिया है। हालांकि, उन्हें मलाल होगा कि वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके लेकिन उन्होंने बाकी बचे मैचों के लिए पाकिस्तानी टीम को चेतावनी जरूर दे दी है।

लिविंगस्टोन ने इस पारी के साथ ही इंग्लिश सेलेक्टर्स को दिखा दिया है कि वो आगामी टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अगर लिविंगस्टोन का बल्ला ऐसा ही चलता रहा तो ये खिलाड़ी विरोधी टीमों के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें