इंग्लैंड की टीम निकली 'चोट की दुकान', तीसरे टेस्ट से पहले देखें आधा दर्जन चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट

Updated: Mon, Aug 23 2021 17:34 IST
Image Source: Google

भारत के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम की परेशानियां लगातार बढ़ रही है। कई बड़े खिलाड़ी चोट के कारण बाहर चले गए है और अब लॉर्ड्स टेस्ट में गेंद में धमाल मचाने वाले मार्क वुड जो फील्डिंग के कारण चोटिल हो गए थे वो तीसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं।

इंग्लैंड के चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट की बात करे तो सबसे पहले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स बाहर हुए थे। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पहले ही कुहनी की चोट से परेशान होकर इस साल के सभी इंटरनेशनल क्रिकेट और अन्य क्रिकेट लीग से बाहर हो चुके हैं।

इन सभी खिलाड़ियों के अलावा टीम स्टार ऑलराउंडर क्रिस वोक्स भी इंजरी के कारण भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर है। इस लिस्ट में तेज गेंदबाज ओली स्टोन का नाम भी दर्ज है जो भारत के खिलाफ सीरीज में टीम में शामिल नहीं है। टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड भी टीम की प्लेइंग इलेवन से चोट के कारण बाहर है।

लगातार गेंदबाजों के चोटिल होने से टीम के कप्तान जो रूट भी सोच विचार में पड़ गए है। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला लीड्स के मैदान पर खेला जाएगा और यह देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड की टीम तीसरे टेस्ट मैच में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरती है। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें