हरारे वनडे : भारत ने रोमांचक मैच में जिम्बाब्वे को 4 रन से हराया

Updated: Fri, Jul 10 2015 06:48 IST

हरारे, 10 जुलाई (CRICKETNMORE) : हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेले गए वन डे सीरीज के पहले मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 4 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बेहद ही रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर भारत ने जीत हासिल करी। 


 स्कोरकार्ड : भारत बनाम जिम्बाब्वे


टॉस - एल्टन चिगम्बुरा (जिम्बाब्वे) ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया।

वैन्यू -  हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

भारतीय पारी - अंबाती रायुडू की नाबाद 124 रन की पारी और हरफनमौला स्टुअर्ट बिन्नी (77 रन) के पहले अर्धशतक की बदौलत भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 255 रन का स्कोर खड़ा किया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद धीमी और खराब रही। पूरे 2 साल बाद भारत की वन डे टीम में वापसी कर रहे मुरली विजय (1) नाकाम साबित हुए। विजय  9 रन के कुल स्कोर पर ब्रायन विटोरी का शिकार बने। इसके बाद कप्तान रहाणे ने अंबाती रायुडू के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। 17वें ओवर में डोनाल्ड तिरिपनो ने कप्तान रहाणे (34) को आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया। इसके बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई और 27 रन के अंदर भारत के तीन मध्यक्रम बल्लेबाज मनोज तिवारी ( 2), रॉबिन उथप्पा (0) और केदार जाधव (5रन) वापस पवेलियन लौट गए और भारत का स्कोर 5 विकेट पर 87 रन हो गया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए स्टुअर्ट बिन्नी ने शानदार बल्लेबाजी करी और एक छोर पर जमे अंबाती रायुडू के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए रिकॉर्ड 160 रन जोड़े और भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जिम्बाब्वे की तरफ से चामुनोरवा चिभाभा और डोनाल्ड तिरिपनो ने दो-दो विकेट और ब्रायन विटोरी ने एक विकेट हासिल किया।

जिम्बाब्वे पारी-  कप्तान एल्टन चिगुम्बरा ने 101 गेंदों में नाबाद 104 रन की बेहतरीन पारी खेली लेकिन इसके बावजूद भी वह अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए। इसके अलावा सिकंदर बट्ट ने 37 और हैमिल्टन मसाकद्ज़ा ने 34 रन की पारी खेली। भारत के लिए स्टुअर्ट बिन्नी और अक्षर पटेल ने दो-दो और हरभजन सिंह, धवल कुलकर्णी और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया।

मैन ऑफ द मैच - अंबाती रायुडू

मैच रिजल्ट - भारत ने जिम्बाब्वे को 4 रन से हराया

सीरीज रिजल्ट- भारत सीरीज में 1-0 से आगे

प्लेइंग इलेवन

भारत : मुरली विजय, अजिंक्य रहाणे(कप्तान), अंबाती रायुडू , मनोज तिवारी, (विकेटकीपर) रॉबिन उथप्पा, केदार जाधव, स्टुअर्ट बिन्नी, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, धवल कुलकर्णी

जिम्बाब्वे : वुसि सिबांडा , सिकंदर बट्ट , हैमिल्टन मसाकद्ज़ा , चामुनोरवा चिभाभा , एल्टन चिगम्बुरा (कप्तान) , शॉन विलियम्स , ग्रेम क्रेमर , डोनाल्ड तिरिपनो , ब्रायन विटोरी , तिनाशे पन्यांगारा

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें