लाइव स्कोर : भारत बनाम बांग्लादेश (पांचवां दिन)

Updated: Wed, Jun 10 2015 04:05 IST

14 जून/फातुल्लाह (CRICKETNMORE)। रविचंद्रन अश्विन (87-5) और हरभजन सिंह (64-3) की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने खान अली उस्मान अली स्टेडियम में जारी एकमात्र टेस्ट मैच के पांचवें दिन रविवार को बांग्लादेश की पहली पारी 256 रनों पर समेट दी

भारी बारिश के कारण तीन घंटे देरी से शुरू हुआ पांचवें और आखिरी दिन का खेल। पहली पारी में 3 विकेट पर 111 रन से आगे खेलने उतरी बांग्लादेशी टीम। इमरुल कईस और शाकिब अल हसन की जोड़ी मैदान पर मौजूद। 

 


लाइव स्कोर : भारत बनाम बांग्लादेश


तीसरा दिन : बारिश से बाधित तीसरे दिन के खेल में भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 462 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने चार और जुबेर हुसैन ने 2 विकेट लिए। 

दूसरे दिन  - भारी बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल रद्द।

पहला दिन - बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के शानदार शतक (150 नाबाद) और साथी ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय (89 नाबाद) की दमदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम में पहले दिन के खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 239 रन बना लिए। 

धवन ने शुरू से ही बांग्लादेश के गेंदबाजों पर कहर बन कर टूटे और खेल खत्म होने तक 158 गेंदों में 150 नाबाद रन की पारी खेली । अपनी पारी में धवन ने अब तक 21 चौके लगा चुके हैं। अपनी पारी के 101वें गेंद पर चौका लगाकर धवन ने टेस्ट करियर का तीसरा शतक पूरा किया। विजय ने 178 गेंदों की पारी में 8 चौके और 1 छक्के लगाया।

बांग्लादेश के खिलाफ सलामी जोड़ी के तौर पर भारत की ओर से यह सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। इससे पहले दिनेश कार्तिक और वसीम जाफर ने साल-2007 में बांग्लादेश के खिलाफ ही 175 रनों की पार्टनरशिप करी थी।


तेज गेंदबाज मोहम्मद शाहिद को टेस्ट मैच में खिलाने का मौका देना टीम बांग्लादेश को भारी पड़ा, दोनों भारतीय बल्लेबाजों बांग्लादेशी गेंदबाजों पर आसानी से रन बटोरे। धवन का एक आसान कैच छोड़ना भी मेजबान टीम को महंगा पड़ा। धवन को पहले ही सत्र में 73 के निजी योग पर यह जीवनदान मिला था।

इससे पहले टॉस भारत ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शुरू में थोड़ा संभलकर खेलने के बाद तेजी से रन बनाने शुरू किए और 23 ओवरों तक भारत का स्कोर 106 रनों तक पहुंच गया। अगले ओवर में अभी 3 ही गेंद ही फेंकी गई थी कि मैच को बारिश के कारण रोकना और मैच में 3 घंटे का बिलंब हुआ।

पहले दिन बांग्लादेश ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन इसके बावजूद मेजबान टीम एक भी विकेट हासिल करने में नाकाम रही। कल दूसरे दिन का खेल समय से आधे घंटे पहले शुरू होगा।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें