लाइव स्कोर,मेलबर्न टेस्ट - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
मेलबर्न/30 दिसंबर (CRICKETNMORE) । बॉक्सिंग डे टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन का खेल जारी है,ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 318 रन बनाकर और 383 रन की कुल ब़ढ़त के साथ अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी है। भारत को जीत के लिए 70 ओवर में 384 रन का विशाल लक्ष्य मिला है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज श़ॉन मार्श बदकिस्मत रहे और 99 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए जिसके बाद कप्तान स्टिव स्मिथ ने पारी की घोषणा कर दी।
लाइव स्कोर : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया आज 7 विकेट पर 261 रन से आगे खेलने उतरी थी। भारतीय गेंदबाज आज केवल रयान हैरिस को आउट करने में ही सफल रहे,शमी ने हैरिस का विकेट लिया ।
इससे पहले भारतीय टीम ने विराट कोहली और अंजिक्या रहाणे के शानदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के 530 रन के विशाल स्कोर का करारा जवाब दिया। कोहली और रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 262 रन की साझेदरी करी औऱ भारत को मजबूत स्थिति में लेकर आए। 409 रन पर भारत को रहाणे के रूप में चौथा झटका लगा और इसके बाद भारतीय बल्लेबाजी बिखर गई और तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत का स्कोर 8 विकेट पर 432 रन था।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 530 रन पर सिमट गई जिसमें कप्तान स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 192 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए रयान हैरिस ने 74 रन, क्रिस रोजर्स ने 57 , ब्रैड हैडिन ने 55 और शेन वॉटसन ने 52 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली ।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और क्रिस रोजर्स औऱ शेन वॉटसन की जोड़ी ने शानदार अर्धशतक जड़कर टीम को अच्छी शुरूआत दी थी।
भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं। गेंदबाजी में वरूण आरोन की जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया है वहीं पिछले दो मैचों में निराश करने वाले रोहित शर्मा की जगह लोकेश राहुल को टीम में शामिल किया गया है जो अपना डेब्यू कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम में मिचेल स्टार्क की जगह रयान हैरिस आए हैं। चोटिल मिचेल मार्श की जगह जो बर्न्स को टीम में शामिल किया गया है जो आज डेब्यू कर रहे हैं।
टीम (अंतिम ग्यारह खिलाड़ी):
भारत : मुरली विजय , शिखर धवन , चेतेश्वर पुजारा , विराट कोहली , अजिंक्या रहाणे , के राहुल , एम एस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान) , र अश्विन , उमेश यादव , मोहम्मद शमी , इशांत शर्मा
ऑस्ट्रेलिया : क्रिस रोजर्स , डेविड वॉर्नर , शेन वॉटसन , स्टीव स्मिथ (कप्तान) , शॉन मार्श , जोसेफ बर्न्स , ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर) , मिचेल जॉनसन , रयान हैरिस , जोश हेज़लवूड , नैथन लॉयन