30 साल के इस खिलाड़ी को न्यूजीलैंड वन डे टीम में मिला मौका, छुड़ाएगा ऑस्ट्रेलिया के छक्के

Updated: Fri, Nov 25 2016 14:43 IST

ऑकलैंड, 25 नवंबर (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज कोलिन दे ग्रैंडहोम को ऑस्ट्रेलिया खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन मैचों की वन डे सीरीज न्यूजीलैंड की 14 सदस्यीय टीम में मौका दिया गया है। ग्रैंडहोम ने एकमात्र वे डे मैच साल 2012 साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। ग्रैंडहोम हरफनमौला खिलाड़ी एंटन डेवकिक का स्थान लेंगे। 

यह भी पढ़ें: जानें युवराज सिंह की शादी में टीम इंडिया में से कौन-कौन होगा शामिल, पूरा कार्यक्रम भी देखें

इसके अलावा  ऑकलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन को पर भी कीवी चयनकर्ताओं ने विश्वास जताया है। फर्ग्यूसन को घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन का ईनाम मिला है। 25 वर्षीय फर्ग्यूसन 8 लिस्ट ए मैचों में 28.12 की औसत से 16 विकेट हासिल किए हैं। 

PHOTOS: वायरल हुई धोनी और साक्षी ये तस्वीरें, इंटरनेट पर मचा रही है धूम

इसके अलावा लेग स्पिनर टॉड एस्टल को भी इस टीम में जगह दी गई है। चोट के कारण भारत के साथ हुई सीरीज से बाहर रहे कोलिन मुनरो की एक बार फिर टीम में वापसी हुई है।
इश सोढ़ी को बाहर कर दिया गया है। सोढ़ी भारत के साथ साथ हुई सीरीज का हिस्सा थे। रॉस टेलर और कोरी एंडरसन चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं हैं। साथ ही ल्यूक रोंची, डग ब्रेसवेल भी टीम में नही हैं।

यह भी पढ़ें: जानें युवराज सिंह की शादी में टीम इंडिया में से कौन-कौन होगा शामिल, पूरा कार्यक्रम भी देखें

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की वन डे सीरीज का पहला मैच चार दिसंबर को सिडनी में खेला जाएगा। .

न्यूजीलैंड की 14 सदस्यीय टीम इस प्रकार है

टोड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्यूसन, केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, टॉम लैथम, कोलिन मुनरो, जिमी नीशाम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सैंटनर, टिम साउथी, बीजे वाटलिंग

यह भी पढ़ें: गेंद से छेड़छाड़ का विवाद और गरमाया, ICC ने डु प्लेसिस को दिया ऐसा जवाब

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें