क्रिकेटर युवराज सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शादी का न्यौता देने पहुं ()
24 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाले दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी शादी का न्यौता देने संसद भवन पहुंचे। उनकी मां शबनम सिंह भी उनके साथ थी।
टीम इंडिया के लिए मोहाली टेस्ट से पहले आई बड़ी खुशखबरी, इंग्लैंड का बड़ा खिलाड़ी हुआ बाहर
युवी बॉलीवुड एक्ट्रेस औऱ मॉडल हेजल कीच के साथ 30 नवंबर को चंडीगढ़ में गुरुद्वारे में सिख परंपरानुसार शादी करेंगे। इस साल अप्रैल में ही बेहद ही निजी समारोह में दोनों की सगाई हुई थी।
30 नवंबर को गुरुद्वारे में शादी के बाद, 2 दिसंबर को गोवा में इनकी हिंदू धर्म के अनुसार शादी होगी। जिसमें उनके बेहद करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के शामिल होने की उम्मीद है। शादी का संगीत समारोह 5 दिसंबर को दिल्ली के छतरपुर स्थित फार्म हाउस में होगा। इसके बाद 7 दिसंबर को दिल्ली के ही किसी होटल में रिसेप्शन का प्रोग्राम रखा गया है।