स्टुअर्ट ब्रॉड भारत के खिलाफ मोहाली टेस्ट से हुए बाहर ()
24 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ मोहाली में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर आई है। चोट से परेशान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का इस मुकाबले में खेलना मुश्किल लग रहा है।
यह भी पढें: इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस दिग्गज को फिर से बुलाया गया टीम में
ब्रॉड को विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान चोट लग गई थी। जिसके बाद उनके पैर और कलाई का स्कैन भी हुआ था। इसके बाद भी उन्होंने साहसिक प्रदर्शन करते हुएदूसरी पारी में चार बड़े विकेट बड़े झटककर भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेला था।