आईपीएल सट्टेबाजी : लोढ़ा समिति मंगलवार को सुनाएगी मयप्पन औऱ कुंद्रा के खिलाफ सजा

Updated: Mon, Jul 13 2015 14:41 IST

नई दिल्ली, 13 जुलाई | सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित न्यायमूर्ति आर. एम. लोढ़ा समिति मंगलवार को गुरुनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा के खिलाफ आईपीएल में सट्टेबाजी से जुड़े मामले में सजा सुनाएगी। चेन्नई सुपर किंग्स के टीम अधिकारी और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के दामाद मयप्पन और राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक कुंद्रा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आईपीएल के छठे संस्करण में सट्टेबाजी के दोषी करार दिए गए हैं।

लोढ़ा समिति मयप्पन और कुंद्रा से जुड़ी फ्रेंचाइजी टीमों के खिलाफ भी सजा निर्धारित करेगी। सर्वोच्च न्यायालय ने दोषियों मयप्पन और कुंद्रा तथा उनकी फ्रेंचाइजियों के लिए सजा निर्धारित करने के लिए 22 जनवरी को पूर्व प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति लोढ़ा, न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अशोक भान और न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) आर. रवींद्रन वाली एक समिति गठित कर दी थी।

समिति ने मार्च में मयप्पन और कुंद्रा को कारण बताओ नोटिस जारी कर सजा के सिलसिले में उनकी प्रतिक्रिया मांगी थी।

(आईएएनएस

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें