ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर पदार्पण श्रृंखला में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बने राहुल

Updated: Tue, Feb 10 2015 16:01 IST

सिडनी/नई दिल्ली, 08 जनवरी (CRICKETNMORE) । अपने पदार्पण टेस्ट में विफल रहने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने अपनी बल्लेबाजी की छाप छोड़ते हुए दूसरे ही मैच में ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर शतक बनाने के साथ इतिहास रच दिया। इस शतक के साथ ही लोकेश राहुल ने दो रिकॉर्ड बना दिए। राहुल पदार्पण श्रृंखला में शतक बनाने वाले 15वें और ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर पदार्पण श्रृंखला में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

जरूर पढ़ें : धमकियों के बाद सईद अजमल की क्रिकेट अकादमी बंद

मैच के तीसरे दिन शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए राहुल ने 262 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से 110 रनों की पारी खेलकर भारतीय टीम को शुरुआती संकट से उबारने में मदद की। लोकेश राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही चार मैचों की यह श्रृंखला राहुल की पदार्पण श्रृंखला है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले राहुल अपने पदार्पण मैच की पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में सिर्फ एक रन ही बना पाए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें