EXCLUSIVE: अनिल कुंबले ने कहा, टूर्नामेंट में सफर आगे बढ़ाने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत जरुरी
4 अक्टूबर को किंग्स इलेवन पंजाब का सामना महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर होगा। इस मैच से पहले किंग्स XI पंजाब के हेड कोच अनिल कुंबले ने Cricketnmore के साथ एक खास बातचीत की और मैच को लेकर अपने राय व सुझाव दिए।
कुंबले ने कहा कि टूर्नामेंट में लय हासिल करने के लिए चेन्नई खिलाफ यह जीत जरुरी है। उन्होंने कहा की इस मैच को हर हाल में जीतना ही होगा ताकि हम टूर्नामेंट में आगे की तरफ बढ़ सके।
उन्होंने कहा,"यह हमारे लिए एक जरुरी जीत है। इसी के साथ हम टूर्नामेंट में आगे अपने सफर को कायम रख सकते है। "
कुंबले ने कहा की दुबई में खेलना और वहां के हालात के हिसाब से खुद को ढालना थोड़ा आसान होगा क्योंकि हम वहां पहले भी कुछ मैच खेल चुके है।
इसके अलावा उन्होंने टीम की गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए कहा कि उनके गेंदबाजों को अंत के ओवरों में सही दिशा में गेंदबाजी करनी होगी क्योंकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए पिछले में उन्होंने काफी रन लुटा दिए थे। यह उनके लिए एक बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाजों को सही दिशा में गेंदबाजी करनी बहुत जरुरी है।
बता दें की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7 :30 बजे शुरू होगा।