ENG vs IRE मैच में दिखा गज़ब का नज़ारा, DRS लेने के बाद विकेटकीपर भागा वॉशरूम

Updated: Sat, Jun 03 2023 09:58 IST
Image Source: Google

आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम फिलहाल काफी मजबूत स्थिति में दिख रही है। पहले दिन आयरलैंड को 172 रनों पर ऑलआउट करने के बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 524 रनों का पहाड़नुमा स्कोर बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी और इस तरह इंग्लिश टीम को पहली पारी के आधार पर 352 रनों की भारी भरकम लीड हासिल हो गई।

इसके बाद दूसरी पारी में भी जब आयरिश टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो वो दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 97 रनों पर 3 विकेट गंवा चुके हैं ऐसे में हो सकता है कि ये टेस्ट मैच इंग्लैंड ढाई दिन में ही जीत जाए। वहीं, अगर दूसरे दिन के खेल की बात करें तो वैसे तो कई मज़ेदार पल देखने को मिले लेकिन आयरिश विकेटकीपर टकर का एक वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

दरअसल, हुआ ये कि इंग्लैंड की पारी के 64वें ओवर की आखिरी गेंद पर जो रूट ने रिवर्स स्कूप लगाने की कोशिश की मगर वो पूरी तरह से चूक गए और गेंद उनके पैड्स पर जा लगी। इसके बाद आयरिश विकेटकीपर और खिलाड़ियों ने अपील की लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दे दिया। इसके बाद आयरलैंड के कप्तान ने रिव्यू लेने का फैसला किया। हालांकि, जितनी देर ये फैसला रिव्यू के लिए रहा उतनी देर विकेटकीपर लॉर्कन टकर मैदान से नदारद नजर आए।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि टकर रिव्यू लेते ही वॉशरूम के लिए बाहर भाग जाते हैं और फैंस का तो ये भी मानना है कि आयरलैंड ने ये रिव्यू इसीलिए लिया क्योंकि वो टकर को वॉशरूम भेजना चाहते थे। वीडियो में भी देखा जा सकता है कि जैसे ही गेंद  जो रूट के पैड्स पर लगी वैसे ही पता लग गया था कि ये गेंद ऑफ स्टंप के बाहर लगी है और स्टंप्स से काफी दूर है लेकिन आयरलैंड ने जानबूझकर ये रिव्यू लेने का फैसला किया। इस घटना का वीडियो फिलहाल काफी वायरल हो रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें