धोनी अब पबजी में हुए फ्लॉप, दीपक चाहर ने बताया अब खेल रहे हैं कौन सा गेम 

Updated: Thu, Apr 09 2020 12:42 IST
Twitter

नई दिल्ली, 9 अप्रैल | भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने खुलासा किया है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पबजी में आउट ऑफ टच हो गए हैं अब वह कॉल ऑफ ड्यूटी गेम खेल रहे हैं। 

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें चाहर ने कहा है कि धोनी पबजी में अच्छे नहीं हैं और वह कोई दूसरा गेम खेल रहे हैं।

चाहर ने कहा, " माही भाई अब नहीं खेलते हैं लेकिन मैं अभी भी खेलता हूं। माही भाई अब दूसरा खेल खेल रहे हैं।"

उन्होंने कहा, " एक बार वह खेलने के लिए आए भी थे तो वह बिल्कुल आउट ऑफ टच दिख रहे थे। उन्हें मालूम ही नहीं चल रहा था कि कौन कहां से आकर हमला कर रहा है।"

कोरोना वायरस के कारण आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। लॉकडाउन में सभी लोग आउटडोर गतिविधियों को छोड़कर अपने-अपने घरों में समय बिता रहे हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें