मैच फिक्सिंग मामले में लू विन्सेंट पर आजीवन प्रतिबंध
नई दिल्ली, 1 जुलाई (हि.स.)। न्यूजीलैंड के क्रिकेटर विन्सेंट ने मैच फिक्सिंग की बात स्वीकार कर क्रिकेट जगत से सनसनी फैला दी है। लू विंसेंट ने अपने एक भावुक बयान में कहा, 'मेरा नाम लू विंसेंट है और मैं एक धोखेबाज हूं। इसके बाद आईसीसी ने आगे की कार्यवाही करते हुए उन पर आजीव प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही आईसीसी ने विन्सेंट के इस संगीन अपराध को सर्वाजनिक रुप से स्वीकार करने की सराहना की है।
विन्सेंट ने कहा कि मैने खेल भावना को धोखा दिया है और कई बार मैच फिक्सिंग के लिए पैसे लिए है और अब मैं इस सच्चाई को बाताना चाहता हूं। लू विंसेंट ने इस काले सच से बाहर निकलकर सच को सामने लाने की हिम्मत जुटाने का श्रेय अपनी होने वाली पत्नी सूसी को भी दिया जिन्होंने विंसेंट को हौसला देते हुए अपने परिवार और जांचकर्ताओं को सच बताने के लिए हिम्मत दी।
आईसीसी सीईओ रिचर्डसन ने कहा कि मैं सभी खिलाड़ियों से कहता हूं कि वे देखें कि इस तरह की गतिविधियों में शामिल होने से कैसे आपका करियर और जीवन बर्बाद हो सकता है। आईसीसी लू विन्सेंट पर आजीवन प्रतिबंध लगाने के चैम्पियन्स लीग टी20 और ईसीबी के फैसले का समर्थन करता है।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/गोविन्द