Loyalty Ends... क्या मुंबई इंडियंस से खुश नहीं हैं Kieron Pollard? इंस्टाग्राम स्टोरी ने मचाया बवाल

Updated: Sun, Jan 07 2024 13:44 IST
Kieron Pollard Cryptic Instagram Story

Kieron Pollard Instagram Story: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बैटिंग कोच कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी साझा की है जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर बवाल मच चुका है। दरअसल, पोलार्ड की स्टोरी में लिखा है कि "जब बारिश रुक जाती है तो सभी को छाता एक बोझ लगने लगता है। ऐसे ही जब लाभ खत्म हो जाते हैं तो वफादारी भी खत्म हो जाती है।"

कीरोन पोलार्ड की इस स्टोरी को अब मुंबई इंडियंस के फैंस रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या से जोड़कर देख रहे हैं। दरअसल, हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस की टीम में वापसी हुई है जिसके साथ ही उन्हें टीम का कप्तान भी बना दिया गया है। यानी एमआई को पांच बार चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा अब टीम के कप्तान नहीं होंगे। यही वजह हैं फैंस का मानना है कि पोलार्ड भी एमआई से खुश नहीं है और उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है।

आपको बता दें कि बीते समय में ये पहली घटना नहीं है जब मुंबई इंडियंस से जुड़े किसी बड़े चेहरे ने इंस्टाग्राम पर ऐसी स्टोरी साझा की हो। हाल ही में बुमराह ने भी ऐसा ही किया था। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा था, ''कभी-कभी चुप्पी ही सबसे अच्छा जवाब होता है।'' हालांकि ये स्पष्ट नहीं था कि वो किस बात का जिक्र कर रहे थे, लेकिन फैंस ने इसे हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस में वापसी से जोड़ दिया।

Also Read: Live Score

जो भी हो ये तो साफ है कि हार्दिक पांड्या के कप्तान बनने के बाद मुंबई इंडियंस के फैंस एमआई मैनेजमेंट से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। फैंस चाहते हैं कि रोहित शर्मा ही टीम की अगुवाई करें, लेकिन अब ऐसा होना शायद मुमकिन नहीं है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें