लंका प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों के नाम की घोषणा, दो भारतीय खिलाड़ी भी शामिल, देखिए पूरी लिस्ट

Updated: Thu, Oct 22 2020 00:42 IST
Lanka Premier League

लंका प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों के नाम की घोषणा देखिए पूरी लिस्ट 

श्रीलंका की घरेलू टी-20 लीग यानि लंका प्रीमियर लीग की शुरुआत 21 नवंबर  से होगी तथा इसका फाइनल मुकाबला 13 दिसंबर को खेला जाएगा। इस लीग में कुल 5 टीमें हिस्सा ले रही है जिसमें कोलोंबो किंग्स, दांबुला हॉक्स , गाले ग्लैडिएटर्स, जाफना स्टेलियोंस तथा कैंडी टस्कर्स की टीम शामिल है।

अब इन सभी टीमों ने इस आगामी टी-20 टूर्नामेंट से पहले अपनी-अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इन सभी खिलाड़ियों को 438 खिलाड़ियों की लिस्ट में से चुना गया है जिसमें 75 विदेशी खिलाड़ी भी मौजूद थे। आइये एक नजर डालते है सभी टीम और उनके खिलाड़ियों  की लिस्ट पर। 

कोलंबो किंग्स

श्रीलंकन  खिलाड़ी: एंजेलो मैथ्यूज, इसुरु उदाना, दिनेश चंडीमल, अमीला अपोंसो, आशान प्रियंजय, दुशमंथा चमीरा, जेफरी वांडरसे, थिकशिला डी सिल्वा, पीएचटी कौशल, लहिरु उदारा, हिमेश रामनायका, कलना परेरा, थारिंद रथारू, अरविंद राठौर

विदेशी खिलाड़ी: आंद्रे रसेल, फाफ डु प्लेसिस, मनप्रीत सिंह गोनी, मनविंदर बिस्ला, रविंद्रपाल सिंह।


दांबुला  हॉक्स

श्रीलंकन खिलाड़ी: दासुन शनाका, निरोशन डिकवेला, लाहिरु कुमारा, ओशदा फर्नांडो, कासुन राजिथा, लाहिरु मदुशंका, उपुल थरंगा, एंजेलो परेरा, रमेश मिश्री, पुलिना थरंगा, एशेन बंडारा, दिलशान मदुशंका, सचिंदू सहकारिता।

विदेशी खिलाड़ी: डेविड मिलर, कार्लोस ब्रैथवेट, समित पटेल, पॉल स्टर्लिंग।


गाले  ग्लैडिएटर्स 

श्रीलंकन खिलाड़ी: लसिथ मलिंगा, दानुष्का गुणातिलका, भानुका राजपक्ष, अकिला धनंजया, मिलिंडा सिरिवर्देना, लखन संदाकन, शहन जयसूर्या, असिता फर्नांडो, नुवान तुषारा, मोहोम शिराज, धनजया लखन, चनाका रुवाँसीरी।

विदेशी खिलाड़ी: शाहिद अफरीदी, कॉलिन इनग्राम, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, मोहम्मद आमिर, सरफराज अहमद, आजम खान।

जाफना स्टेलियोंस 

श्रीलंकन खिलाड़ी: थिसारा परेरा, वानिंदु हसरंगा, अविष्का फर्नांडो, दानंजया डी सिल्वा, सुरंगा लकमल, बिनुरा फर्नांडो, मिनोद भानुका, चतुरंगा डी सिल्वा, महेश थेकशाना, चरिथ असालंका, नुविनिदु फर्नांडो, कानगरत्नम कपिलराज, दवेन्द्र सिन्हा, दीनदीन दीना

विदेशी खिलाड़ी: डेविड मलान, शोएब मलिक, उस्मान शिनवारी, आसिफ अली।


कैंडी टस्कर्स

श्रीलंकन खिलाड़ी: कुसाल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस, नुवान प्रदीप, सीकुगे प्रसन्ना, एसेला गुनारेथने, कामिंदु मेंडिस, दिलरुवान परेरा, प्रियमल परेरा, कवीशा अंजुला, लसिथ एम्बुलदेनिया, लहिरू समाराकुन, निशन मदुष्का फर्नांडो, चमन एडमंड, एडमंड।

विदेशी खिलाड़ी: क्रिस गेल, लियाम प्लंकेट, वहाब रियाज, नवीन-उल-हक।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें