LPL 2024, Qualifier 1: गाले मार्वल्स ने जाफना किंग्स को 7 विकेट से रौंदते हुए फाइनल के लिए किया क्वालीफाई

Updated: Thu, Jul 18 2024 18:23 IST
Image Source: Google

लंका प्रीमियर लीग, 2024 ( Lanka Premier League, 2024) के पहले क्वालीफायर में ड्वेन प्रिटोरियस (Dwaine Pretorius), टिम सीफर्ट (Tim Seifert) और जनिथ लियानागे (Janith Liyanage) के शानदार प्रदर्शनों के दम पर गाले मार्वल्स ने जाफना किंग्स को 7 विकेट से रौंद दिया। इस जीत के साथ ही मार्वल्स ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। जाफना  के पास अभी भी फाइनल में पहुंचने का मौका है। आज कोलंबो और कैंडी में होने वाले एलिमिनेटर में जो भी जीतेगा वो जाफना से भिड़ेगा। जाफना फिर उसको हराकर फाइनल में पहुंच सकती है। आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेले गए पहले क्वालीफायर में गाले के कप्तान निरोशन डिकवेला ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
 
जाफना किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 177 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 52(33) रन अविष्का फर्नांडो के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। कुसल मेंडिस ने 39 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली। राइली रूसो ने 22 गेंद में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 40 रन की पारी खेली। रूसो और मेंडिस ने दूसरे विकेट के लिए 61(36) रन जोड़े। गाले मार्वल्स की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट ड्वेन प्रिटोरियस ने चटकाए। इसुरु उदाना के खाते में 2 विकेट गए। एक विकेट प्रभात जयसूर्या लेने में सफल रहे। 

गाले मार्वल्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर और 181 रन बनाकर जीत लिया। गाले की तरफ से सबसे ज्यादा रन टिम सीफर्ट ने बनाये। उन्होंने 41 गेंद में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 62* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जनिथ लियानागे ने 36 गेंद में 5 चौको और 3 छक्कों की मदद से 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। सीफर्ट और लियानागे ने तीसरे विकेट के लिए 92(62) रन की साझेदारी की। एलेक्स हेल्स ने 21 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली। जाफना की तरफ से एक-एक विकेट अजमतुल्लाह उमरजई, फैबियन एलन और तबरेज़ शम्सी को एक-एक विकेट मिला। 

गाले मार्वल्स की प्लेइंग इलेवन: निरोशन डिकवेला (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, टिम सीफर्ट, भानुका राजपक्षे, सहान अराचिगे, जनिथ लियानागे, इसुरु उदाना, ड्वेन प्रिटोरियस, प्रभात जयसूर्या, कविंदु नदीशान, महीश तीक्ष्णा। 

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

जाफना किंग्स की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), राइली रूसो, अविष्का फर्नांडो, चरित असलांका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, अजमतुल्लाह उमरजई, वानुजा सहान, फैबियन एलन, असिथा फर्नांडो, तबरेज़ शम्सी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें