VIDEO: लाइव मैच में जोंटी रोड्स ने जीते करोड़ों दिल, कैच छूटने पर यश ठाकुर के पास पहुंच गए कोच साहब

Updated: Wed, Apr 24 2024 17:29 IST
VIDEO: लाइव मैच में जोंटी रोड्स ने जीते करोड़ों दिल, कैच छूटने पर यश ठाकुर के पास पहुंच गए कोच साहब (Image Source: Google)

लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच हुए आईपीएल 2024 के 39वें मैच में कई रोमांचक पल देखने को मिले लेकिन इस मैच में लखनऊ की फील्डिंग के दौरान फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने कुछ ऐसा किया जिससे करोड़ों फैंस उनके मुरीद हो गए। रोड्स का एक वीडियो इस समय टॉक ऑफ द टाऊन बना हुआ है।

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जोंटी रोड्स सब्टिट्यूट खिलाड़ी वाली जर्सी पहनकर यश ठाकुर के पास जाते हैं और उनका हौंसला बढ़ाते हैं। ये घटना सीएसके की पारी के दूसरे ओवर में घटित हुई जब यश ठाकुर ने डेरिल मिचेल का कैच छोड़ दिया। इस कैच को छोड़ने के बाद यश ठाकुर के चेहरे पर निराशा और दबाव साफ दिख रहा था और यही कारण रहा कि जोंटी रोड्स ने इस युवा खिलाड़ी का दबाव कम करने के लिए बाउंड्री के पास जाकर उसका जोश बढ़ाया।

जोंटी रोड्स का ये शानदार वीडियो देखकर फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं और कमेंट करते हुए कुछ यूजर ये भी लिख रहे हैं कि बाकी कोचेस को भी रोड्स से कुछ सीखना चाहिए। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

वहीं, इस मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) के शतक की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। आखिरी ओवर तक गए इस मैच में मार्कस स्टोइनिस ने सीएसके से मैच छीन लिया और चेपॉक में मौजूद 35 हज़ार से भी ज्यादा फैंस का दिल टूट गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 210 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 108(60)* रन की शतकीय पारी कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा शिवम दुबे ने 66(27) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के लगाए। ये इस सीजन में उनका तीसरा अर्धशतक है। 

Also Read: Live Score

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ ने मैच को 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर और 213 रन बनाकर जीत लिया। लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा रन मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) के बल्ले से निकले। उन्होंने 63 गेंद में 13 चौको और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 124 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 56 गेंद में आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ दिया। निकोलस पूरन ने 15 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 34 रन की पारी खेली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें