क्या रोहित शर्मा को 50 करोड़ में भी खरीदेगी LSG? सुनिए मेगा ऑक्शन से पहले क्या बोले संजीव गोयनका

Updated: Thu, Aug 29 2024 11:11 IST
Sanjiv Goenka on Rohit Sharma

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर मेगा ऑक्शन में आते हैं तो उन पर करोड़ों की बोली लगना तय है। हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में तो ये तक दावा किया कि लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) हिटमैन को खरीदने के लिए 50 करोड़ रुपये तक खर्च करने को तैयार हैं, लेकिन क्या ऐसा सच में हो सकता है? इसका जवाब खुद LSG के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) ने दिया है।

दरअसल, संजीव गोयनका ने ऐसी किसी भी खबर को आगामी मेगा ऑक्शन से पहले अफवाह करार कर दिया है। एलएसजी के ओनर ने साफ शब्दों में ये कह दिया है कि कोई भी फ्रेंचाइजी किसी भी एक खिलाड़ी पर 50 करोड़ खर्चना नहीं चाहेगी क्योंकि ऐसा होने से उनका पर्स आधा खाली हो सकता है। ऐसे में पूरी टीम बनाने में सिर्फ और सिर्फ परेशानी होगी।

वो बोले, 'आप मुझे एक चीज बताइए। क्या आप जानते हैं या कोई और जानता है कि रोहित शर्मा ऑक्शन का हिस्सा होंगे या नहीं। ये सब कयास बेवजह ही लगाए जा रहे हैं। अभी तक यह नहीं पता है कि मुंबई इंडियंस की टीम रोहित शर्मा को रिलीज करेगी या नहीं या फिर वो ऑक्शन का हिस्सा होंगे या नहीं। अगर वो ऑक्शन में आते भी हैं तब भी अगर आप अपने सैलरी कैप का 50 प्रतिशत सिर्फ एक खिलाड़ी पर खर्च कर देंगे तो फिर बाकी 22 खिलाड़ियों को कैसे मैनेज करेंगे? हर किसी की अपनी पसंद होती है कि वो इन खिलाड़ियों को खरीदें, लेकिन बाकी फ्रेंचाइजी भी तो उस प्लेयर को अपनी टीम में चाहती हैं।'

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स का पिछला आईपीएल सीजन बेहद खराब रहा था। वो पूरे टूर्नामेंट में 14 में से सिर्फ 7 मैच ही जीत पाए थे और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकामियाब रहे थे। गौतम गंभीर ने भी मेंटोर के तौर पर पिछले सीजन से पहले ही उनका साथ छोड़ दिया था, ऐसे में अब मेगा ऑक्शन से पहले एलएसजी ने भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज़ जहीर खान को नए मेंटोर के तौर पर टीम में शामिल कर लिया है। वो मेगा ऑक्शन में टीम बनाने में एक बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें