DPL ऑक्शन में दिग्वेश राठी पर बरसा जमकर पैसा, IPL से भी ज्यादा में हुई डील
आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले स्पिनर दिग्वेश राठी को दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन में जमकर पैसा मिला है। इस बार उन्हें आईपीएल से भी ज्यादा की डील मिली है। आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से तहलका मचा दिया था, जिसके चलते डीपीएल ऑक्शन में वो हर टीम की पहली पसंद थे और भारी भरकम रकम भी खींचने में सफल रहे।
राठी को साउथ दिल्ली सुपरस्टारज़ ने 38 लाख रु की भारी भरकम कीमत पर खरीदा, जिससे वो ऑक्शन में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। डीपीएल ऑक्शन में मिली ये रकम एलएसजी के साथ उनके 30 लाख रु के आईपीएल अनुबंध से कहीं ज़्यादा है। आईपीएल 2025 में राठी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 13 मैचों में 8.25 की इकॉनमी रेट के साथ 14 विकेट लिए थे। उनके इस प्रदर्शन के बाद ओल्ड दिल्ली 6 सहित कई फ्रैंचाइजी उन्हें साइन करने के लिए उत्सुक थीं, लेकिन बोली लगाने की जंग में साउथ दिल्ली की टीम विजयी रही।
23 वर्षीय खिलाड़ी ने मई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला और उसमें भी उन्होंने शानदार फॉर्म दिखाया। इसके अलावा अपने डेब्यू डीपीएल सीजन में उन्होंने 10 मैचों में 14 विकेट के साथ शानदार प्रदर्शन किया था जिसमें उनकी इकॉनमी 8 से कम रही। यही कारण रहा कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ की टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।
Also Read: LIVE Cricket Score
अगर डीपीएल ऑक्शन की बात करें तो बोली के लिए रखे गए 520 खिलाड़ियों में से सिमरजीत सिंह सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे, जिन्होंने सेंट्रल दिल्ली किंग्स के साथ 39 लाख रुपये का सौदा किया। सिंह पिछले डीपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे थे। नीलामी में नीतीश राणा जैसे उल्लेखनीय घरेलू सितारे भी शामिल थे, जिन्हें वेस्ट दिल्ली लायंस ने 34 लाख रु में खरीदा था। प्रिंस यादव को नई दिल्ली टाइगर्स ने 33 लाख रु में खरीदा।